मथुरा: गुरुवार को भाई दूज के दिन जनपद मथुरा में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक 3 माह की बच्ची का द्वारकाधीश मंदिर की सीढ़ियों के नजदीक कचरे में कपड़े में लिपटा शव मिला. घटना की जानकारी तब हुई जब सफाई कर्मी कचरे को उठाने के लिए द्वारकाधीश मंदिर के नजदीक पहुंचे थे. आनन-फानन में सफाई कर्मचारियों द्वारा निगम के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों दी ने जानकारी
जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जैसे ही द्वारकाधीश मंदिर के नजदीक नगर निगम के सफाई कर्मचारी कचरे को उठाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि द्वारकाधीश मंदिर की सीढ़ियों के पास नाली के पास कचरे के ढेर में एक 3 माह की बच्ची का कपड़े में लिपटा हुआ शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बच्ची के शव को देखकर लग रहा है कि किसी ने बच्ची की हत्या कर उसके शव को नाली में बहा दिया. जो बहता हुआ द्वारकाधीश मंदिर की सीढ़ियों के पास नाली में अटक गया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बेरहम मां द्वारा बच्ची होने पर उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव को नाली में बहा दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढे़ं- जब अधेड़ के घर हुआ बच्ची का जन्म, समाज ने मारे ताने तो कर दी हत्या