मथुराः मांट थाना क्षेत्र में स्थित केसी घाट पर मंगलवार देर शाम श्रद्धालुओं से भरी नाव अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नाव में सवार सभी श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाला. घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. नाव में सवार श्रद्धालुओं के परिजनों ने बताया कि श्रद्धालु जमुनापार क्षेत्र के पल्ली पार तीन वन की परिक्रमा करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया.
थाना अध्यक्ष ललित भाटी ने बताया कि देर शाम सूचना मिली थी कि श्रद्धालुओं से भरी हुई एक नाव केसी घाट पर यमुना में पलट गई है. सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं को सकुशल बचाया गया, सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं. कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि नाव में 25 से 30 लोग सवार थे. अधिक लोग होने की वजह से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई थी. नाव पलट कर उल्टी हो गई थी, जिसके चलते श्रद्धालुओं की जान बच गई नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल सभी श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है.
पढ़ेंः दूध लेकर जा रही नाव पलटी, नाविक ने बचाई 6 लोगों की जान