ETV Bharat / state

Teen shot dead in Mathura: होली पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, किशोर की मौत - मथुरा में किशोर को मारी गोली

मथुरा में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में लड़ाई हो गई. इसमें एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

विवाद में किशोरी को मारी गोली
विवाद में किशोरी को मारी गोली
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:34 PM IST

मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बहरावली में बुधवार सुबह किसी बात पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव, लाठी-डंडे चले और गोलीबारी हुई, जिसमें एक किशोरी की गोली लगने से मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विवाद में किशोरी को मारी गोली

वही मृतक किशोर के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव किया और पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने कुछ साथियों के साथ गुलाल लगाने के लिए जा रहा था इसी दौरान उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ.

परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9:30 संदीप उर्फ होरीलाल अपने दोस्त राहुल, भगवान सिंह और कुछ अन्य साथियों के साथ रामहेत नामक ग्रामीण के यहां गुलाल लगाने के लिए जा रहा था. लेकिन रास्ते में पहले से ही घात लगाकर धर्मवीर, पिंकू, साबिर, शाहिद बैठे हुए थे. इन सभी के हाथों में अवैध हथियार थे. तभी संदीप की युवकों से किसी बात पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी बढ़ गई और मारपीट होने लगी.

जिसके बाद आरोपी युवकों में से एक युवक ने संदीप के ऊपर फायर कर दिया. जिसके बाद संदीप भाग कर अपने घर पर पहुंच गया. परिजनों ने बताया कि आरोपी भी संदीप के पीछे पीछे भागते हुए आए. जिस समय संदीप छत पर था इसी दौरान धर्मवीर नामक व्यक्ति ने संदीप के सर में गोली मार दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं, पूरी घटना में दोनों पक्षों की ओर से लगभग 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:Lucknow में शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात

मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बहरावली में बुधवार सुबह किसी बात पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव, लाठी-डंडे चले और गोलीबारी हुई, जिसमें एक किशोरी की गोली लगने से मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विवाद में किशोरी को मारी गोली

वही मृतक किशोर के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव किया और पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने कुछ साथियों के साथ गुलाल लगाने के लिए जा रहा था इसी दौरान उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ.

परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9:30 संदीप उर्फ होरीलाल अपने दोस्त राहुल, भगवान सिंह और कुछ अन्य साथियों के साथ रामहेत नामक ग्रामीण के यहां गुलाल लगाने के लिए जा रहा था. लेकिन रास्ते में पहले से ही घात लगाकर धर्मवीर, पिंकू, साबिर, शाहिद बैठे हुए थे. इन सभी के हाथों में अवैध हथियार थे. तभी संदीप की युवकों से किसी बात पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी बढ़ गई और मारपीट होने लगी.

जिसके बाद आरोपी युवकों में से एक युवक ने संदीप के ऊपर फायर कर दिया. जिसके बाद संदीप भाग कर अपने घर पर पहुंच गया. परिजनों ने बताया कि आरोपी भी संदीप के पीछे पीछे भागते हुए आए. जिस समय संदीप छत पर था इसी दौरान धर्मवीर नामक व्यक्ति ने संदीप के सर में गोली मार दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं, पूरी घटना में दोनों पक्षों की ओर से लगभग 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:Lucknow में शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.