ETV Bharat / state

UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने गिरिराज प्रभु का दुग्धाभिषेक कर जीत की कामना की

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गोवर्धन पहुंच कर गिरिराज महाराज का दुग्धाभिषेक कर पार्टी की जीत की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बने इसलिए गिरिराज महाराज को दंडवत प्रणाम करने आया हूं.

स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 3:45 PM IST

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को गोवर्धन पहुंचे. यहां उन्होंने गिरिराज महाराज का दुग्धाभिषेक कर आशीर्वाद लिया और पार्टी की जीत के लिए कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, योगी और मोदी जी पर गिरिराज प्रभु की कृपा बनी रहे इसलिए मैं दंडवत प्रणाम करने आया हूं. 2022 में एक बार फिर से योगी जी की सरकार आ रही है. भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जो गरीब कल्याण की है. वह निरंतर चलती रहे इसलिए जरूरी है कि एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बने.

स्वतंत्र देव सिंह
मीडिया से बातचीत करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बहुत से गरीबों के पक्के मकान बन चुके हैं. आयुष्मान कार्ड योजना, शौचालय और बिजली का कनेक्शन पहुंच चुका है. सौभाग्य योजना और किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री बीमा योजना से 15 करोड़ लोगों को महीने में दो बार खाना पहुंच रहा है, साथ में दाल तेल नमक भी दिया जा रहा है. इन सभी योजनाओं का गरीबों तक लाभ पहुंचने के लिए 2022 में सरकार बनना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह ने साधा निशाना, कहा- गुंडे और माफियाओं को संरक्षण देती थी सपा सरकार

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह सभी योजनाएं निरंतर चलती रहेंगी और उत्तर प्रदेश के सभी गांव में स्वच्छ जल भी पहुंच रहा है. जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिल रहा है. 2022 में सरकार बनानी है इसीलिए प्रभु के चरणों में मैं आया हूं. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाएं गरीब तक पहुंच रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को गोवर्धन पहुंचे. यहां उन्होंने गिरिराज महाराज का दुग्धाभिषेक कर आशीर्वाद लिया और पार्टी की जीत के लिए कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, योगी और मोदी जी पर गिरिराज प्रभु की कृपा बनी रहे इसलिए मैं दंडवत प्रणाम करने आया हूं. 2022 में एक बार फिर से योगी जी की सरकार आ रही है. भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जो गरीब कल्याण की है. वह निरंतर चलती रहे इसलिए जरूरी है कि एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बने.

स्वतंत्र देव सिंह
मीडिया से बातचीत करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बहुत से गरीबों के पक्के मकान बन चुके हैं. आयुष्मान कार्ड योजना, शौचालय और बिजली का कनेक्शन पहुंच चुका है. सौभाग्य योजना और किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री बीमा योजना से 15 करोड़ लोगों को महीने में दो बार खाना पहुंच रहा है, साथ में दाल तेल नमक भी दिया जा रहा है. इन सभी योजनाओं का गरीबों तक लाभ पहुंचने के लिए 2022 में सरकार बनना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़े:-अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह ने साधा निशाना, कहा- गुंडे और माफियाओं को संरक्षण देती थी सपा सरकार

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह सभी योजनाएं निरंतर चलती रहेंगी और उत्तर प्रदेश के सभी गांव में स्वच्छ जल भी पहुंच रहा है. जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिल रहा है. 2022 में सरकार बनानी है इसीलिए प्रभु के चरणों में मैं आया हूं. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाएं गरीब तक पहुंच रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.