ETV Bharat / state

मथुरा में भाजपा सांसद हेमा मालिनी बोलीं- यूपी में अच्छा काम कर रहे सीएम योगी - निकाय चुनाव 2023

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी सोमवार काे मथुरा पहुंचीं. उन्होंने महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल का नामांकन कराया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में अतीक और अशरफ की हत्या पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में बाद में बात करेंगे.

मथुरा में पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी.
मथुरा में पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी.
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 3:51 PM IST

मथुरा में पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी.

मथुरा : बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले में पहुंचीं. भारतीय जनता पार्टी के मथुरा वृंदावन नगर निगम महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के नामांकन के दौरान वह साथ रहीं. इसके बाद वह कलेक्ट्रेट में पहुंचीं. उनके साथ प्रभारी मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत होगी. वहीं 2 दिन पूर्व हुए अतीक और अशरफ की हत्या पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि योगी सरकार माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. प्रदेश से जंगलराज खत्म हो रहा है.

रविवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी की. मथुरा वृंदावन नगर निगम से महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल का नाम तय होने के बाद सोमवार को उनका नामांकन कराया गया. सोमवार को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री संदीप सिंह और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, विधायक, एमएलसी आदि के साथ विनोद अग्रवाल ने नामांकन किया. बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव जीतने का दावा किया. कहा कि जनता की सहूलियतों का ध्यान रखा जाएगा.

मथुरा में जाम की समस्या पर सांसद ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मथुरा जनपद में चारों तरफ जाम की समस्या आम हो चुकी है. हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा में दर्शन करने के लिए आते हैं, जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों के साथ नए प्लान पर काम किया जाएगा.

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में अच्छा काम हो रहा है. कानून से खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं. बीजेपी सांसद ने कहा कि मथुरा का परिवर्तन होना बहुत जरूरी है. पिछले कुछ सालों में जनपद में विकास कार्य नहीं हो सके हैं, जो काम हुआ है, मैं उससे संतुष्ट नहीं हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल चुनाव जीतेंगे और उनके नेतृत्व में विकास कार्य होगा.

सांसद ने कहा कि पिछले कुछ वर्ष पहले कोरोना संक्रमण के कारण विकास कार्य नहीं हो सका था. अब तेज गति से विकास कार्य होगा. मथुरा व वृंदावन में सौंदर्यीकरण भी कराना है. कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है. योगी जी प्रदेश की हिफाजत अच्छे तरीके से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : हिंदू महासभा ने धीरेंद्र शास्त्री का किया समर्थन, पदाधिकारी बोले-अब हिंदुओं को जागना पड़ेगा

मथुरा में पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी.

मथुरा : बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले में पहुंचीं. भारतीय जनता पार्टी के मथुरा वृंदावन नगर निगम महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के नामांकन के दौरान वह साथ रहीं. इसके बाद वह कलेक्ट्रेट में पहुंचीं. उनके साथ प्रभारी मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत होगी. वहीं 2 दिन पूर्व हुए अतीक और अशरफ की हत्या पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि योगी सरकार माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. प्रदेश से जंगलराज खत्म हो रहा है.

रविवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी की. मथुरा वृंदावन नगर निगम से महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल का नाम तय होने के बाद सोमवार को उनका नामांकन कराया गया. सोमवार को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री संदीप सिंह और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, विधायक, एमएलसी आदि के साथ विनोद अग्रवाल ने नामांकन किया. बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव जीतने का दावा किया. कहा कि जनता की सहूलियतों का ध्यान रखा जाएगा.

मथुरा में जाम की समस्या पर सांसद ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मथुरा जनपद में चारों तरफ जाम की समस्या आम हो चुकी है. हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा में दर्शन करने के लिए आते हैं, जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों के साथ नए प्लान पर काम किया जाएगा.

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में अच्छा काम हो रहा है. कानून से खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं. बीजेपी सांसद ने कहा कि मथुरा का परिवर्तन होना बहुत जरूरी है. पिछले कुछ सालों में जनपद में विकास कार्य नहीं हो सके हैं, जो काम हुआ है, मैं उससे संतुष्ट नहीं हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल चुनाव जीतेंगे और उनके नेतृत्व में विकास कार्य होगा.

सांसद ने कहा कि पिछले कुछ वर्ष पहले कोरोना संक्रमण के कारण विकास कार्य नहीं हो सका था. अब तेज गति से विकास कार्य होगा. मथुरा व वृंदावन में सौंदर्यीकरण भी कराना है. कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है. योगी जी प्रदेश की हिफाजत अच्छे तरीके से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : हिंदू महासभा ने धीरेंद्र शास्त्री का किया समर्थन, पदाधिकारी बोले-अब हिंदुओं को जागना पड़ेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.