मथुरा: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी 5 दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची. सांसद हेमा मालिनी ने शहर के दामोदरपुरा इलाके में एक करोड़ की लागत से तैयार की 900 मीटर सड़क का शिलान्यास किया गया. हेमा मालिनी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है गली, मोहल्ला, शहर के बाद प्रदेश और फिर देश स्वच्छ रहेगा. पीएम मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान और पॉलिथीन मुक्त अभियान की शुरुआत 11 सितंबर को मथुरा से की है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: PM मोदी ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से की मुलाकात
स्वच्छता ही सेवा है और पॉलिथीन पूरी तरह प्रतिबंध करो तभी वातावरण शुद्ध होगा. मैंने महिलाओं से कहा है कि पहले गली, मोहल्ला और शहर को स्वच्छ बनाओ, तभी प्रदेश स्वच्छ बनेगा. प्रदेश के बाद देश स्वच्छ बनेगा. पॉलिथीन का प्रयोग मत करो. पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मथुरा से राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है.
-हेमा मालिनी, सांसद बीजेपी, मथुरा