मथुरा : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है. सोमवार देर शाम निजी लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के विधायक कारिंदा सिंह सहित 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीजेपी विधायक को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं बाकी मरीजों को वृंदावन के कृष्ण कुटीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि सोमवार देर शाम प्राइवेट लैब से 25 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. इसमें जिले के गोवर्धन विधानसभा से बीजेपी विधायक कारिंदा सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके बाद विधायक को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
जिले में अब तक बीजेपी के दो विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इससे पहले बलदेव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश भी अपने पूरे परिवार समेत कोरोना की चपेट में आ गए थे. नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि जिले में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सात हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है. अब तक कुल 4139 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 3607 लोग स्वस्थ होने के बाद अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 442 है.