लखनऊ: गोवर्धन थाना क्षेत्र के गिरिराज आश्रम में शनिवार को 2 साधुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और तीसरे साधु की हालत गंभीर बनी हुई है. साधुओं की मौत पर मथुरा के मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि दोषी अगर पकडे जाते हैं तो उन्हें फांसी से कम की सजा नहीं होनी चाहिए. ऐसे लोगों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. भारत साधु-संतों, ऋषि-मुनियों का देश है और यहां इस तरह के कार्य होते हैं यह अशोभनीय है.
साधुओं की मौत पर क्या बोले भाजपा मेयर. दरअसल, गोवर्धन थाना क्षेत्र के गिरिराज आश्रम में शनिवार की सुबह 59 वर्षीय गुलाब सिंह और 60 वर्षीय श्याम सुंदर की मौत हो गई. इसके अलावा 58 वर्षीय साधू राम बाबू की हालत गंभीर बनी हुई है. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई साधुओं की मौत के बाद परिजनों ने साधुओं की हत्या का आरोप लगाया है.इस मामले में मथुरा के भाजपा मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु का कहना है कि यह बहुत अशोभनीय काम है. साधु-संतों के साथ ऐसा व्यवहार करना इससे ज्यादा अशोभनीय कुछ नहीं हो सकता. जो लोग ऐसा कार्य कर रहे हैं उन्हें कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए. अगर यह मामला सत्य निकलता है और असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह का कार्य किया गया है तो मैं कहूंगा कि निश्चित तौर पर इन लोगों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा असामाजिक तत्वों की कोई जात नहीं होती और यह अपना कार्य करने में कभी नहीं चूकते हैं. उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.