मथुरा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को बांके बिहारी का दर्शन करने मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना के बाद महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बयान दिया. प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र में हो रही उठापटक के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं, लेकिन कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल शिवसेना के साथ मजबूती से खड़ी हैं. बीजेपी ने देश में सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है.
बुधवार को मथुरा पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने उदयपुर घटना की निंदा की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. जिसका उदाहरण उदयपुर की घटना है.
उदयपुर में हुई नृशंस हत्या
सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या की निंदा जितनी की जाए, उतनी कम है. नृशंसता की सारी सीमाएं पार कर दी गई, लेकिन चंद घंटों में ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया और सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया कि अगर घृणा खुद सरकार चलाने वाले लोग पैदा करेंगे तो ये वातावरण एक बार विसर्जित हो जाएगा. जो कि गलत है. इसके पीछे जो भी अपराधी है, उन्हें कानून के हिसाब से कड़ी से कड़ी सजा मिले.
इसे भी पढ़ें- बिलखते हुए कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- हत्यारों को फांसी दो...आज उसने हमें मारा है, कल दूसरों को मारेगा