मथुरा: जैसे-जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनेताओं के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जनपद मथुरा के वृंदावन का वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष के पति भी उनके साथ पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जिस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष मधु शर्मा अपने पति के साथ कहीं जा रहीं थीं, तो इसी दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा बीजेपी जिला अध्यक्ष और उनके किसी परीचित की गाड़ी को चेक करने के लिए रोक दिया गया, जिस पर बहस शुरू हो गई और बहस के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष और उनके पति का पारा हाई हो गया. उसके बाद उन्होंने चेकिंग कर पुलिसकर्मियों को हड़काने के साथ ही धमकी दे डाली. हालांकि इस पूरे मामले पर जिलाध्यक्ष ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः लखनऊः नशे में धुत कार सवार ने बीच सड़क पर किया हंगामा, जानिए क्यों
क्या है पूरा मामला
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करीब 11:30 बजे मथुरा से बीजेपी की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा पानी गांव की ओर से आ रही थीं, वहीं, चुनावों को देखते हुए सौ सैया अस्पताल के सामने ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. जितेंद्र सिंह (Sector Magistrate Dr. Jitendra Singh) और उप निरीक्षक सुरेश चंद्र (Sub Inspector Suresh Chandra) पुलिस बल के साथ वाहनों की रुटीन जांच में लगे हुए थे. इसी दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष और उनके एक परिचित की गाड़ी की जांच करने के दौरान बहस होने लगी. बीजेपी जिला अध्यक्ष और उनके पति का पारा इतना हाई हो गया कि ड्यूटी कर रहे मजिस्ट्रेट को उन लोगों ने खरी-खोटी सुनाने के साथ ही उप निरीक्षक को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे डाली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप