मथुरा: जन-जन के आराध्य बांके बिहारी के प्राकट्योत्सव पर सुबह से ही धर्म नगरी वृंदावन में चारों ओर उल्लास छाया हुआ है. निधिवन राज मंदिर स्थित प्राकट्यस्थली पर सुबह से ही देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. अपने आराध्य के दर्शन कर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. सेवायतों द्वारा प्राकट्यस्थली का दूध, दही, घी, बुरा और जड़ी बूटियों से महा अभिषेक किया गया. इसके साथ ही उनकी आरती उतारी गई.महाभिषेक के बाद बधाई का सिलसिला शुरू हुआ. मंदिर में बधाई गायन और बांके बिहारी जी के जन्मोत्सव की खुशी पर भक्तों ने नाच गाकर खूब जमकर धमाल मचाया.
दूसरी ओर ठाकुर बांके बिहारी के आने के इंतजार में वृंदावन की गलियों में जगह- जगह फूल बिखरे हुए नजर आए. झूमते गाते भक्त कान्हा के रंग में रंगे हुए नजर आए. बिहार पंचमी पर जन-जन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी के प्रकटोत्सव पर चारों और उल्लास नजर आया. निधिवन से स्वामी हरिदास जी चांदी के रथ में बैठकर बांके बिहारी जी को बधाई देने के लिए नागर भ्रमड़ पर निकले, तो वहीं नगर वासियों ने कदम-कदम पर स्वामी हरिदास जी की आरती उतार कर उन्हें भोग अर्पित किया और बाकी बिहारी जी के प्राकट्य उत्सव की बधाई दी. संगीत सम्राट स्वामी हरिदास की साधना से प्रसन्न बिहार पंचमी के दिन ही ठाकुर बांके बिहारी प्रकट हुए थे.
सेवायत निधिवन राज मंदिर रोहित कृष्ण गोस्वामी ने बताया कि जैसा कि आप सब लोग जानते हैं, बांके बिहारी जी का आज प्राकट्य उत्सव है. स्वामी हरिदास जी बधाई लेकर जा रहे हैं. नगर में जितने भी बृजवासी हैं, सभी उनकी आरती उतार कर उनके साथ बांके बिहारी जी को बधाई देने के लिए आए हैं. भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त देश-विदेश से आए हुए हैं. भारी मात्रा में झांकियां निकाली गई. वहीं, शाम को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
यह भी पढ़े-अयोध्या-काशी की तरह दमकेगा बांके बिहारी कॉरिडोर, सरकार दे रही धार्मिक पर्यटन पर जोर