ETV Bharat / state

बेबी रानी मौर्य पहुंचीं मथुरा, कहा- कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बढ़ी जिम्मेदारियां - mathura latest news

महिला और बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य मथुरा पहुंची. इस दौरान वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपेगी, उसे वह बखूबी निभाएंगी.

ev bharat
बेबी रानी मौर्य पहुंचीं मथुरा
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 7:53 PM IST

मथुरा : महिला और बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य गुरुवार को मथुरा पहुंचीं. यहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित पोषण पखवाड़ा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौष्टिक आहार की स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने पौष्टिक आहार के तहत बच्चों को खीर खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. गर्भवती महिलाओं की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ गोद भराई की रस्म भी अदा की. बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंप रही है, उसे वह बखूबी निभा रही हैं.

बेबी रानी मौर्य पहुंचीं मथुरा

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बताया कि वह आज मथुरा दौरे पर हैं. इस दौरान भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे ताकि हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि हम पोषाहार बांट रहे हैं ताकि बच्चों और महिलाओं का सर्वांगीण विकास. उन्होंने कहा कि कुपोषण को लेकर सरकार तो काम कर ही रही है लेकिन उनका सभी से निवेदन है कि जितने भी सक्षम लोग हैं, वह एक कुपोषित बच्चे को गोद जरूर लें ताकि उस बच्चे का पोषण कर सके. जब वह स्वयं उत्तराखंड की गवर्नर थीं तो उन्होंने 11 कुपोषित बच्चों को गोद लिया था.

बेबी रानी मौर्य से जब पूछा गया कि सरकार द्वारा जो पुष्टाहार दिया जा रहा है, क्या वह वाकई में बच्चों तक पहुंच रहा है तो उन्होंने कहा कि हम तो बिल्कुल मानते हैं. कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में शिकायत है तो वह हमें बताएं. हम उसकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें- अग्निशमन अधिकारियों को प्रोन्नत वेतनमान देने पर फैसला लेने का आदेश

बता दें कि बेबी रानी मौर्य वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं थीं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. मन में शांति मिलती है. प्रदेश सरकार में महिला कल्याण पुष्टाहार की जिम्मेदारी उन्हें मिली है. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह इस कर्तव्य को अच्छे से निभाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : महिला और बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य गुरुवार को मथुरा पहुंचीं. यहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित पोषण पखवाड़ा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौष्टिक आहार की स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने पौष्टिक आहार के तहत बच्चों को खीर खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. गर्भवती महिलाओं की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ गोद भराई की रस्म भी अदा की. बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंप रही है, उसे वह बखूबी निभा रही हैं.

बेबी रानी मौर्य पहुंचीं मथुरा

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बताया कि वह आज मथुरा दौरे पर हैं. इस दौरान भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे ताकि हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि हम पोषाहार बांट रहे हैं ताकि बच्चों और महिलाओं का सर्वांगीण विकास. उन्होंने कहा कि कुपोषण को लेकर सरकार तो काम कर ही रही है लेकिन उनका सभी से निवेदन है कि जितने भी सक्षम लोग हैं, वह एक कुपोषित बच्चे को गोद जरूर लें ताकि उस बच्चे का पोषण कर सके. जब वह स्वयं उत्तराखंड की गवर्नर थीं तो उन्होंने 11 कुपोषित बच्चों को गोद लिया था.

बेबी रानी मौर्य से जब पूछा गया कि सरकार द्वारा जो पुष्टाहार दिया जा रहा है, क्या वह वाकई में बच्चों तक पहुंच रहा है तो उन्होंने कहा कि हम तो बिल्कुल मानते हैं. कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस संबंध में शिकायत है तो वह हमें बताएं. हम उसकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें- अग्निशमन अधिकारियों को प्रोन्नत वेतनमान देने पर फैसला लेने का आदेश

बता दें कि बेबी रानी मौर्य वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं थीं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. मन में शांति मिलती है. प्रदेश सरकार में महिला कल्याण पुष्टाहार की जिम्मेदारी उन्हें मिली है. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह इस कर्तव्य को अच्छे से निभाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.