ETV Bharat / state

भागवताचार्य को अपहरण कर ले जाने का प्रयास, वीडियो आया सामने - एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

मथुरा में रह रहे भागवत प्रवक्ता राजराजेश्वर गोस्वामी को अपहरण करने के प्रयास का वीडियो सामने आया है. घटनाक्रम से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है.

भागवताचार्य को अपहरण कर ले जाने का प्रयास
भागवताचार्य को अपहरण कर ले जाने का प्रयास
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 5:44 PM IST

मथुरा: वृंदावन (Vrindavan) में रह रहे भागवत प्रवक्ता राजराजेश्वर गोस्वामी का बुधवार दिन दहाड़े गाड़ी में डालकर अपहरण (kidnap) करने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि भागवताचार्य का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. घटनाक्रम से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

मामला शहर की हाई सिक्योरिटी लैस ओमैक्स इटरनिटी सोसायटी का है. जिसमें, प्रसिद्ध दाऊ जी मन्दिर के सेवायत गोस्वामी राज राजेश्वर गोस्वामी किराए पर रहते हैं. प्रकरण से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भागवताचार्य को गाड़ी में जबरन बिठा कर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, भागवताचार्य गाड़ी से कूदकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

पीड़ित राजराजेश्वर गोस्वामी ने बताया कि वो अपनी किसी प्रॉपर्टी को बेचने के लिए 13 सितंबर को इटावा निवासी अमित तिवारी से बात कर रहे थे. इसी दौरान नागेश और राज मलिक अभद्रता करते हुए धमकाना शुरू कर दिया. पर वह अमित तिवारी को छोड़ अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे. अमित तिवारी और राज मलिक भी गाड़ी में बैठ गए. यह लोग कॉलोनी के गेट पर पहुंचे तभी पीछे से आई अन्य गाड़ी ने ओवरटेक कर रुकवा लिया और मथुरा की तरफ ले जाने का प्रयास करने लगे. लेकिन, गार्डों की सजगता के चलते आरोपी अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके.

इसे भी पढ़ें-Mahant Narendra Giri Death case: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद 16 दिनों तक करेगा गुप्त जांच

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि राजराजेश्वर गोस्वामी का पार्टनर अमित तिवारी से प्रॉपर्टी के संबंध में विवाद चल रहा है. मामले में राजराजेश्वर गोस्वामी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस प्रकरण के संबंध में विवेचना कर रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मथुरा: वृंदावन (Vrindavan) में रह रहे भागवत प्रवक्ता राजराजेश्वर गोस्वामी का बुधवार दिन दहाड़े गाड़ी में डालकर अपहरण (kidnap) करने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि भागवताचार्य का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. घटनाक्रम से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

मामला शहर की हाई सिक्योरिटी लैस ओमैक्स इटरनिटी सोसायटी का है. जिसमें, प्रसिद्ध दाऊ जी मन्दिर के सेवायत गोस्वामी राज राजेश्वर गोस्वामी किराए पर रहते हैं. प्रकरण से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भागवताचार्य को गाड़ी में जबरन बिठा कर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, भागवताचार्य गाड़ी से कूदकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

पीड़ित राजराजेश्वर गोस्वामी ने बताया कि वो अपनी किसी प्रॉपर्टी को बेचने के लिए 13 सितंबर को इटावा निवासी अमित तिवारी से बात कर रहे थे. इसी दौरान नागेश और राज मलिक अभद्रता करते हुए धमकाना शुरू कर दिया. पर वह अमित तिवारी को छोड़ अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे. अमित तिवारी और राज मलिक भी गाड़ी में बैठ गए. यह लोग कॉलोनी के गेट पर पहुंचे तभी पीछे से आई अन्य गाड़ी ने ओवरटेक कर रुकवा लिया और मथुरा की तरफ ले जाने का प्रयास करने लगे. लेकिन, गार्डों की सजगता के चलते आरोपी अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके.

इसे भी पढ़ें-Mahant Narendra Giri Death case: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद 16 दिनों तक करेगा गुप्त जांच

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि राजराजेश्वर गोस्वामी का पार्टनर अमित तिवारी से प्रॉपर्टी के संबंध में विवाद चल रहा है. मामले में राजराजेश्वर गोस्वामी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस प्रकरण के संबंध में विवेचना कर रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.