मथुराः शेरगढ़ थाना क्षेत्र के पैगांव में गुरुवार शाम पुलिस के साथ मारपीट, अभद्रता, पथराव करने के साथ ही वर्दी फाड़ने और पिस्टल छीनने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस पैगांव में प्रधानी के उपचुनाव में शांति व्यवस्था के लिए नोटिस तामिल कराने के लिए गई थी. इसी दौरान पुलिसकर्मियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई, पथराव किया गया और कुछ पुलिसकर्मियों की पिस्टल भी छीन ली गई.
दरअसल, शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पैगांव मैं गुरुवार की शाम को विशंभरा पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन राठी, कांस्टेबल संदीप कुमार और अन्य पुलिसकर्मी प्रधानी के उप चुनाव में शांति व्यवस्था के लिए नोटिस तामील कराने मोहन और चंद्र पाल के घर पहुंचे थे. इसी दौरान मोहन ने पुलिसकर्मियों के लिए अपशब्द कहना शुरू कर दिया और अपने परिजनों को बुला लिया. आरोप है कि इस दौरान मोहन और उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर अभद्रता की.
आरोप है कि, पुलिस की गाड़ी की चाबी निकालने के साथ ही कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ लाठी-डंडों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दारोगा अर्जुन राठी की वर्दी भी फाड़ दी गई और पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया गया. साथ ही कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गांव से भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद आनन-फानन में भारी पुलिस बल गांव पहुंचा और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ेंः जौनपुर: 10 सेकंड में बाइक की डिग्गी से 10 लाख के गहने चोरी
इस मामले में एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी गांव में नोटिस की तामील कराने के लिए गए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. पीड़ित पुलिसकर्मियों की तहरीर पर चार नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप