मथुरा: बीते 6 सितंबर को कोतवाली थाने में विदेशी महिला ने दो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ वीजा बनवाने के नाम पर दुष्कर्म किया गया है, और उसका वीडियो बना लिया गया है ,जिसके जरिए दोनों पुलिसकर्मी उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं पुलिस के डर से एक आरोपी आकाश ने पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं शुक्रवार को दूसरे आरोपी धर्मेंद्र गिरी ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
पढ़ें: चोरी का माल बेचने से पहले ही तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजे गये जेल
जानिए क्या था पूरा मामला
घटना 17 अगस्त 2019 की है. विदेशी महिला ने दो पुलिसकर्मियों ने वीजा बनवाने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद विदेशी महिला ने कोतवाली थाने में दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की थी. महिला ने बताया कि दोनों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर रहे हैं. जिसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया.
आरोपियों के ऊपर था 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों के ऊपर 25 - 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. इनाम घोषित करने के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी और आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद एक आरोपी पुलिसकर्मी आकाश ने कोर्ट में पहले ही सरेंडर कर दिया था, वही दूसरे आरोपी धर्मेंद्र गिरी ने कल कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
एक विदेशी महिला ने दो सिपाहियों के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. एक सिपाही आगरा जीआरपी में तैनात था दूसरा आगरा इंजेलीजेंस में पोस्टेड था. दोनों के घरों पर लगातार टीम बनाकर दबिश दी जा रही थी. दोनों को निलंबित कर दिया गया था. आकाश ने पहले ही सरेंडर कर दिया और धर्मेंन्द्र गिरी ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
राकेश कुमार, सीओ सिटी