मथुरा: अखिल भारत हिंदू महासभा ने मंगलवार को सिविल जज सीनियर डिविजन तृतीय अपर कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. जिसमें मांग की गई है कि विवादित स्थान पर सरकारी अमीन के साथ पुरातत्व विभाग की टीम भी निरीक्षण करें. दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर न्यायालय में 10 से अधिक वाद दाखिल हैं.
अखिल भारत हिंदू महासभा ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण (Shri Krishna Janmabhoomi Idgah case) में सर्वे की मांग की है. बतादें, विवादित स्थान पर सरकारी अमीन को भेजने का आदेश पिछले दिनों कोर्ट ने दिया था. जिसमें कहा गया था कि मौके पर जाकर पुरातत्व विभाग की टीम भी सर्वे (Shri krishna janmabhoomi survey) करें. क्योंकि, सनातन धर्म हिंदू संस्कृति के चिन्ह दीवारों पर अंकित हैं. वहीं, निरीक्षण के बाद पुरातत्व विभाग की टीम के साथ सरकारी अमीन अपनी रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करेगा. जिसकी सुनवाई 20 जनवरी को की जाएगी.
10 वाद न्यायालय में दाखिल: श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर जिले के सिविल जज सीनियर डिविजन तृतीय अपर कोर्ट, अपर जिला न्यायालय और जिला जज की कोर्ट में दस वाद विचाराधीन हैं. इन सभी मामलों में समय पर पक्ष-विपक्ष के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी दलीलें पेश करते हैं. उसके बाद न्यायालय द्वारा अग्रिम तारीख मुकर्रर की जाती है.
अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने बताया कि मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण में एक और प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है. जिसमें उन्होंने अमीन के साथ पुरातत्व विभाग की टीम को भेजने की मांग की है. इससे मौके पर प्राचीन शास्त्रों का आकलन करके मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें. दिनेश कौशिक का कहना है कि कुछ लोग इस प्रकरण से जुड़ प्राचीन साक्ष्य को छुपाने में जुटे हुए है.