मथुराः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के कई जिलों में प्रशासन का सख्त रुख देखने को मिल रहा है. इसी चलते मथुरा जिला प्रशासन कोरोना महामारी के बचाव को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद नजर है. शनिवार को जनपद की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस द्वारा समय-समय पर जनपद की सीमाओं का निरीक्षण भी किया जा रहा है. मथुरा जिले में अन्य बाहरी स्थानों से आने वालों पर रोक लगा दी गई है.
जिले के प्रशासनिक अधिकारी जनता को कर रहें हैं जागरुक
मथुरा जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टरों के साथ मिलकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही घनी आबादी वाले इलाकों को जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के धार्मिक स्थलों को 3 मई तक बंद किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमाओं का जायजा लिया
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने शनिवार को जनपद की सीमाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि जनपद की सीमा बलदेव क्षेत्र और राया क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है. जनपद में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं है. एम्बुलेंस और खाद्य सामग्री ले जा रहे वाहनों की अनुमति पास द्वारा दी गई है. पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से अपील की जा रही है, कि लोग घरों से बाहर न निकलें.
इसे पढ़ें-मथुरा में बांके बिहारी मंदिर को किया सैनिटाइज, कोरोना वीरों पर पुजारियों ने बरसाए फूल