मथुरा: जनपद के सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil bharat Hindu Mahasabha ) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए मांग की थी कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के पूर्व दिशा में बनी मीना मस्जिद अवैध रूप से बनाई गई है. इसलिए स्पष्ट रिपोर्ट सरकारी अमीन नियुक्त करके न्यायालय में पेश की जाए, क्योंकि पूरा परिसर भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर का है. इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को तय की है.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर कुल 13.37 एकड़ में है, जिसमें 11 एकड़ में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के भागवत भवन, लीला मंच और गर्भ ग्रह बना हुआ है. उत्तर दिशा में 2.37 एकड़ में शाही ईदगाह मस्जिद है, जिसे मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर मस्जिद का अवैध निर्माण किया था.
यह भी पढ़ें- नए साल में आठ देशों के मेहमान करेंगे काशी दर्शन, स्वागत की यह है तैयारी