मथुरा: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को जनपद के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने बांके बिहारी की शरण में आकर उनके दर्शन किए. भाजपा के वरिष्ठ नेता और यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपनी पत्नी के साथ मंदिरों की नगरी वृंदावन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर बांके बिहारी जी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया. वृंदावन आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
बांके बिहारी का पूजन-अर्चन कर मांगी मनौती
- भाजपा के वरिष्ठ नेता और यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को अपनी पत्नी के साथ मंदिरों की नगरी वृंदावन पहुंचे.
- वृंदावन आगमन पर सूर्य प्रताप शाही का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोशीला स्वागत किया.
- वृंदावन में उन्होंने प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में सपत्नीक बांके बिहारी की देहरी पर मत्था टेका.
- इस दौरान उन्होंने अपने आराध्य बांके बिहारी के दर्शन और पूजन-अर्चन कर मनौती भी मांगी .
इस बीच पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने विभाग द्वारा किसानों के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यो का बखान किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व चेयरमैन मुकेश गौतम सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.