ETV Bharat / state

मथुरा में महिला की हत्या कर हाथ-पैर बांधकर कुंड में फेंका शव, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस - महिला की हत्या कर कुंड में फेंका शव

मथुरा के गोविंद कुंड में महिला की लाश मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस जांच कर रही है.

मथुरा में महिला की हत्या कर शव कुंड में फेंक दिया गया.
मथुरा में महिला की हत्या कर शव कुंड में फेंक दिया गया.
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 3:44 PM IST

मथुरा में महिला की हत्या कर शव कुंड में फेंक दिया गया.

मथुरा : जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के आन्यौर परिक्रमा मार्ग पर स्थित गोविंद कुंड में महिला की लाश मिली. महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे. रविवार की सुबह परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं की नजर पड़ी ताे उन्होंने शोर मचाया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आशंका है कि हत्या के बाद महिला के शव काे यहां लाकर फेंक गया. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि एकादशी के अवसर पर गोवर्धन में काफी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा लगा रहे हैं. रविवार की सुबह भक्त गोविंद कुंड के पास के गुजर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर एक लाश पर पड़ी. लाश 24 साल की महिला की थी. श्रद्धालुओं के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने मामले की जानकारी पुलिस काे दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने शव काे कुंड से बाहर निकलवाया. इसके बाद शिनाख्त कराने की कोशिश की. पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. एसपी देहात ने बताया कि महिला के हाथ और पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे. आशंका है कि किसी के द्वारा महिला की हत्या कर शनिवार की रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए शव को यहां फेंक दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी. पुलिस की पहली प्राथमिकता शव की पहचान कराने की है. पुलिस मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में मीना मस्जिद हटवाने की याचिका पर फिर होगी सुनवाई, 14 अप्रैल की मिली तारीख

मथुरा में महिला की हत्या कर शव कुंड में फेंक दिया गया.

मथुरा : जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के आन्यौर परिक्रमा मार्ग पर स्थित गोविंद कुंड में महिला की लाश मिली. महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे. रविवार की सुबह परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं की नजर पड़ी ताे उन्होंने शोर मचाया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आशंका है कि हत्या के बाद महिला के शव काे यहां लाकर फेंक गया. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि एकादशी के अवसर पर गोवर्धन में काफी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा लगा रहे हैं. रविवार की सुबह भक्त गोविंद कुंड के पास के गुजर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर एक लाश पर पड़ी. लाश 24 साल की महिला की थी. श्रद्धालुओं के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने मामले की जानकारी पुलिस काे दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने शव काे कुंड से बाहर निकलवाया. इसके बाद शिनाख्त कराने की कोशिश की. पहचान न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. एसपी देहात ने बताया कि महिला के हाथ और पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे. आशंका है कि किसी के द्वारा महिला की हत्या कर शनिवार की रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए शव को यहां फेंक दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी. पुलिस की पहली प्राथमिकता शव की पहचान कराने की है. पुलिस मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में मीना मस्जिद हटवाने की याचिका पर फिर होगी सुनवाई, 14 अप्रैल की मिली तारीख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.