मथुराः एसओजी व थाना वृंदावन (Thana Vrindavan) की टीम ने दोहरे हत्याकांड में 10 वर्ष से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश राधेश्याम को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि 20 मार्च 2012 को हरिओम निवासी नगला कीकी थाना वृंदावन ने तहरीर दी थी. इस मामले में प्रताप, राधेश्याम, नारायण सिंह, रणवीर, हरीराम, शेर सिंह, सुंदर, ओमवीर निवासी नगला कीकी ने ताबड़तोड़ फायर कर हरिओम के चचेरे भाई और श्याम वीर सिंह को गोली मारकर मार डाला था. राधाचरण को घायल कर रायफल को लूट का मामला भी थाना वृंदावन में दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें-55 लाख की अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
एसएसपी मथुरा अभिषेक यादव (SSP Mathura Abhishek Yadav) ने बताया कि वर्ष 2012 के डबल मर्डर का आरोपी राधेश्याम गिरफ्तार हुआ. वृदावन पुलिस द्वारा इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वह 10 साल से फरार चल रहा था. इस मामले में थाना वृंदावन पुलिस और एसओजी टीम के द्वारा बहुत अच्छी मेहनत करते हुए कई साल बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. उसके ऊपर कई और मुकदमे भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-रायबरेली से गायब दोनों नाबालिग छात्राएं मुरादाबाद से बरामद