मथुरा: जिले में होने वाले पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसके लिए वह 10.50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे. आपको बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस-प्रशासन सुरक्षा में कोई चूक नहीं करना चाहता है, इसलिए किसी को भी बिना जांच-पड़ताल के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मथुरा को छावनी बना दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिसकर्मियों को भी बिना जांच-पड़ताल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. पशु आरोग्य मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं.