मथुरा: कोरोना के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन है. गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोग वाहन न चलने के कारण सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों की समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने खाद्य सामग्री वितरित कर सहायता की.
कोरोना वायरस संक्रमण से कोई अछूता नहीं है. इस वायरस ने भारत में भी कई लोगों को भी चपेट में ले लिया है, जिसके चलते भारत सरकार द्वारा भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे की इस संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके. अब वाहन न चलने के कारण सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर लोग अपने-अपने घरों तक पहुंच रहे हैं.
ऐसे गरीब असहाय लोगों की सहायता करने के लिए समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की. इस दौरान सरकार से मांग की कि सरकार ऐसे लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करें.