मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजना कट के नजदीक एक व्यापारी के साथ 29 मई को हुई लूट की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध असलहा, तीन कारतूस और 80 हजार रुपये बरामद किए हैं. आरोपी अलीगढ़ का रहने वाला है. वहीं घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
यह है पूरा मामला
दरअसल 29 मई को नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजना कट के पास घर जाते समय एक व्यापारी से तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर ढाई लाख रुपये लूट लिए थे. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव बरौठ राम नगला को जाने वाली पक्की सड़क पर यमुना एक्सप्रेस-वे के अंडर पास के नीचे से बदमाश धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध असलहा, तीन कारतूस और लूटे गए रुपये में से 80 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि घटना के बाद से ही टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जी रही थी, जिनमें धर्मेंद्र नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.