मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध निर्माण कार्य रोकने पर एक साधु ने फायरिंग की थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शनिवार को पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी साधु जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, नौहझील थाना क्षेत्र के जरेलिया गांव में ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन पर साधु जयप्रकाश अवैध रूप से निर्माण करा रहा था, जिसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. राजेश नाम के युवक और उसके परिजनों ने साधु को अवैध निर्माण कराने से मना किया. इस बात से खफा जयप्रकाश में फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में राजेश और उसके परिजन घायल हो गए. वहीं रास्ते से गुजर रहा एक मिस्त्री भी घायल हो गया. इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जय प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: अवैध निर्माण करने से रोका तो साधु ने कर दी फायरिंग
एसपी देहात ने बताया कि राजेश ने प्रतिपक्षी जयप्रकाश और मनोज के खिलाफ तहरीर दी थी. इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी जय प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है. शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.