मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 लाख 56 हजार रुपये, 5 मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए गए. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
गोवर्धन थाना पुलिस ने पेटीएम, गूगल पे, फोन पे और फेसबुक के माध्यम से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
कई जिलों के लोगों को बनाया ठगी का शिकार
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हाथरस, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, फरीदाबाद और दिल्ली के लोगों से ऑनलाइन के माध्यम से ठगी करते थे. अब तक 50 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाश जफर निवासी भरतपुर और सबीर, राहुल, अकरम, शहाबुद्दीन और साबू मथुरा के हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, इसके बाद जेल भेज दिया गया.
गोवर्धन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से तमंचा, मोबाइल, सिम कार्ड और 1 लाख 56 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई. सभी लोग गूगल पे, पेटीएम और फेसबुक के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है.
-श्रीशचंद, एसपी देहात