मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत के शॉपिंग करके लौट रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. सड़क पार करते समय महिला को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस हादसे में गंभीर रूप से महिला घायल हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
- मृतक महिला का नाम बीना सैनी बताया जा रहा है.
- बीना सैनी कोतवाली थाना इलाके के राधिका विहार की रहने वाली थीं.
- अपनी महिला साथी के साथ बीना सैनी शॉपिंग कर वापस लौट रही थीं.
- रास्ते में हुए हादसे के बाद बीना सैनी की मौत हो गयी.