मथुरा: शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सेनवा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
मृतका के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2018 में कश्मीरा की शादी शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सेनवा के रहने वाले निवेश उर्फ बबलू से हुई थी. कुछ समय बाद बबलू और उसके परिजन दहेज के लिए कश्मीरा को प्रताड़ित करने लगे.
मृतका के परिजन रमेश का आरोप है कि बबलू और उसके परिजनों ने मिलकर कश्मीरा की गला घोंटकर हत्या कर दी और यह दिखाने का प्रयास किया कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.