ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री का रिश्तेदार बताकर महिला से की ठगी...पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई - अपराध की खबरें

मथुरा में एक शख्स ने खुद को ऊर्जा मंत्री का रिश्तेदार बताकर एक महिला को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी कर ली. पीड़ित दंपत्ति का आरोप है कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

ऊर्जा मंत्री का रिश्तेदार बंद नौकरी के नाम पर ठगे लाखों.
ऊर्जा मंत्री का रिश्तेदार बंद नौकरी के नाम पर ठगे लाखों.
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 11:40 AM IST

मथुराः जिले में एक शख्स ने खुद को ऊर्जा मंत्री का रिश्तेदार बताकर एक महिला को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी कर ली. महिला का आरोप है कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. इसके बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में पीड़ित दंपत्ति अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

पीड़ित महिला के पति उपेंद्र ने बताया कि जुगल उर्फ मोनू शर्मा दशावतार का रहने वाला है. उसने कहा था कि वह ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का रिश्तेदार है. साथ ही वह पत्नी की सरकारी नौकरी विद्युत विभाग में लगवा सकता है. इसके लिए किश्तों में पैसे देने होंगे.

मथुरा में नौकरी के नाम पर महिला से लाखों की ठगी.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जाएंगे लखनऊ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

उपेंद्र का कहना है कि पहले उन्होंने दो लाख रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किए. कुछ रुपये उसे नगद भी दिए. यह पैसे पत्नी की नौकरी लगवाने के लिए दिए थे. काफी वक्त तक जब पत्नी की कई नौकरी नहीं लगी तो उससे संपर्क साधा. उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उनका आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस के आला अधिकारियों से जब वे मिले तो उन्होंने आश्वासन देकर लौटा दिया. पीड़ित दंपत्ति पुलिस अफसरों से इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुराः जिले में एक शख्स ने खुद को ऊर्जा मंत्री का रिश्तेदार बताकर एक महिला को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी कर ली. महिला का आरोप है कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. इसके बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में पीड़ित दंपत्ति अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

पीड़ित महिला के पति उपेंद्र ने बताया कि जुगल उर्फ मोनू शर्मा दशावतार का रहने वाला है. उसने कहा था कि वह ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का रिश्तेदार है. साथ ही वह पत्नी की सरकारी नौकरी विद्युत विभाग में लगवा सकता है. इसके लिए किश्तों में पैसे देने होंगे.

मथुरा में नौकरी के नाम पर महिला से लाखों की ठगी.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जाएंगे लखनऊ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

उपेंद्र का कहना है कि पहले उन्होंने दो लाख रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किए. कुछ रुपये उसे नगद भी दिए. यह पैसे पत्नी की नौकरी लगवाने के लिए दिए थे. काफी वक्त तक जब पत्नी की कई नौकरी नहीं लगी तो उससे संपर्क साधा. उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उनका आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस के आला अधिकारियों से जब वे मिले तो उन्होंने आश्वासन देकर लौटा दिया. पीड़ित दंपत्ति पुलिस अफसरों से इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 17, 2021, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.