मथुरा: जनपद में कपड़ा व्यापारी संजय भाटिया की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कपड़ा व्यापारी की ट्रेन से कटकर हुई मौत
मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा नगर कॉलोनी का है, जहां 50 वर्षीय कपड़ा व्यापारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर महादेव मंदिर में पूजा करने के लिए संजय घर से निकले थे. काफी देर तक जब संजय घर नहीं लौटे तो परिजनों ने संजय की खोजबीन शुरू की. इसके कुछ समय बाद परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: मथुरा: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत