मथुरा: जनपद मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक 8 वर्षीय मासूम को 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी हवस का शिकार बनाया. इस शर्मनाक घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप का माहौल है.परिजनों के मुताबिक 8 वर्षीय मासूम परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी. जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया.
परिजनों ने बताया कि बच्ची परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी. इस दौरान आरोपी दुकानदार ने बच्ची को सामान नहीं दिया और बहला-फुसलाकर अपने साथ कमरे में ले गया और बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूस कर गलत काम किया. इस दौरान बच्ची को घटना के बारे में किसी को न बताने के लिए डराया धमकाया गया था. साथ ही आरोपी दुकानदार ने बच्ची को 10 रुपये भी दिए. वारदात के बाद बच्ची जब घर पहुंची तो उसकी हालत खराब दिखाई दी. इस दौरान जब बच्ची से दबाव बनाकर पूछताछ की गई कि यह 10 रुपये कहां से मिले तो बच्ची ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.
वहीं, परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद आरोपी बुजुर्ग ने जहर खा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी बुजुर्ग को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि सोमवार रात की घटना है. पीआरबी पर एक सूचना आई थी कि 8 वर्षीय मासूम के साथ में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आरोपी बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, परिजनों की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच चल रही है.
इसे भी पढे़ं- दुष्कर्म और अपहरण मामले में दो दोषियों को कोर्ट ने 10 महीने में सुनाई फांसी की सजा