मथुरा: जिले में थाना गोवर्धन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर धोखे से भारत सरकार की योजना के नाम पर खाता खुलवा कर ऑनलाइन फ्रॉड कर पैसे ऐंठने वाले 6 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन, पासबुक, 1740 रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए गए. अभियुक्त लोगों को बहला-फुसलाकर उनका खाता खुलवाते थे और उन्हीं के मोबाइल नंबरों से लोगों के साथ फ्रॉड करके उन खातों में पैसा मंगवाकर आपस में बांट लिया करते थे.
सीधे-साधे ग्रामीणों को फंसाते थे अभियुक्त
बता दें कि अभियुक्त बड़े ही शातिराना तरीके से लोगों को बेवकूफ बनाते थे. वह लोगों को बोलते थे कि सरकार की एक नई योजना चली है, जिसके अंतर्गत सभी लोगों के अकाउंट में हर माह 2 हजार रुपए आएंगे. जब भोले-भाले ग्रामीण इन शातिर अभियुक्तों की बातों में आ जाते थे, तब यह ग्रामीणों का विभिन्न बैंकों में अकाउंट खुलवा देते थे. अकाउंट खुलवाने के बाद यह अकाउंट में अंकित नंबरों के माध्यम से अन्य लोगों के साथ ऑनलाइन विभिन्न ऐप और सोशल साइट के माध्यम से फ्रॉड करते थे और भारी-भरकम रकम उन्हीं ग्रामीणों के अकाउंट में मंगा कर आपस में बांट दिया करते थे और हर महीने ग्रामीणों को कुछ न कुछ पैसा दे देते थे. लंबे समय से यह 6 अभियुक्त देवेंद्र, नरेंद्र, रोहतास, इदरीश, सोमदेव, सत्यपाल यह फ्रॉड का खेल खेल रहे थे. एक ग्रामीण की शिकायत पर इस गैंग का भंडाफोड़ हो गया और पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को धर दबोचा.
ग्रामीण की शिकायत पर हुआ खुलासा
गोवर्धन पुलिस द्वारा 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गैंग का खुलासा तब हुआ, जब एक ग्रामीण को शक हुआ कि अकाउंट खोलने के बाद इन शातिर अभियुक्तों ने उसे पैसा तो दे दिया, लेकिन उसके अकाउंट में कब पैसा आया उसे पता ही नहीं चला. वहीं जब उसे शक हुआ तो उसने बैंक में जाकर सारे मामले की जानकारी की जिसके बाद पता चला कि उसके अकाउंट में कई बार मोटी रकम आकर निकल भी गई. वहीं जानकारी होने के बाद युवक को सारा खेल समझ आ गया और उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.