मथुराः देश भर में कोरोना महामारी का कहर जारी है, तमाम प्रयास करने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. इसी क्रम मे मथुरा जनपद में बीते शुक्रवार को पूर्व सीएमओ सहित कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले आए हैं. सभी कोरोना के मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताते चलें कि शुक्रवार को एक प्राइवेट लैब में 1,048 कोरोना सैंपल की जांच की गई थी. जिनमें 48 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
इसी कड़ी में जनपद में शुक्रवार को इलाज के दौरान एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. जिले में अब तक कोरोना से कुल 51 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि जनपद में कोरोना का अब तक कुल आंकड़ा 2,100 के पार कर चुका है, जिनमें 584 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सीएमओ संजीव कुमार यादव ने बताया शुक्रवार की देर रात को 48 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसमें पूर्व सीएमओ भी शामिल है, छाता प्राइवेट अस्पताल में 50 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जो नए मरीज मिले हैं उन्हें वृंदावन और कृष्ण कुटीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे पढ़ें- यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 5447 संक्रमित, 77 मौतें