मथुराः फरह थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में सोमवार को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गैस सिलेंडर फट गया. हादसे में एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दंपति सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस के अनुसार गांव के रहने वाले सुंदर अपने परिवार के साथ कहीं गए हुए थे. उनके घर में रखे हुए सिलेंडर ने सुबह तड़के आग पकड़ ली और अचानक सिलेंडर फट गया. सिलेंडर पड़ोसी मुकेश के यहां गिरा, जिसके चलते पड़ोसी मुकेश की छत भी धराशाई हो गई. मुकेश के पुत्र डैनी की इस हादसे में मौत हो गई, तो वहीं मुकेश और उसकी पत्नी घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार सुंदर अपने पूरे परिवार के साथ कहीं गए हुए थे. लापरवाही के कारण उन्होंने अपना सिलेंडर खुला छोड़ दिया. गैस का रिसाव होता रहा और किसी कारण से सिलेंडर में आग लग गई. आग पकड़ते ही सिलेंडर फटते हुए पड़ोसी की छत पर जा गिरा, जिसके चलते सुंदर का मकान तो धराशाई ही हो गया. साथ ही पड़ोसी मुकेश के मकान की छत भी धराशाई हो गई. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, तो वहीं 3 लोग घायल हो गए.