मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया. जब आंवला सुलतानपुर स्थित यमुना घाट पर माता रानी की मूर्ति विसर्जन करने के दौरान यमुना में 4 युवक डूब गए. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने यमुना में डूबे 3 युवकों को तो बचा लिया, लेकिन एक 21 वर्षीय युवक का सुबह तक कुछ पता नहीं चल सका. जिसकी तलाश के लिए थाना रिफाइनरी पुलिस और गोताखोर जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि भरतपुर से युवक माता रानी की मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे थे.
ये है मामला
भरतपुर जिले के थाना चिकसाना क्षेत्र के गांव चारलीगंज से गुरुवार की देर शाम लगभग 2 दर्जन युवक माता रानी की मूर्ति विसर्जन के लिए रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव आंवला सुलतानपुर के यमुना घाट पर पहुंचे थे. मूर्ति विसर्जन करने के दौरान 4 युवक यमुना में डूबने लगे. युवकों द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास के लोगों ने 3 युवकों को तो बचा लिया, लेकिन एक 21 वर्षीय युवक कृष्णा का कुछ पता नहीं चल सका. रात भर खोजने के बाद भी युवक के शव को बरामद नहीं किया जा सका. शुक्रवार की सुबह भी थाना रिफाइनरी पुलिस और गोताखोरों द्वारा लगातार युवक को शव बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
रिफाइनरी थाना अध्यक्ष लोकेश भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ युवक भरतपुर से माता की मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना घाट पर पहुंचे थे .इस दौरान कुछ युवक यमुना में डूबने लगे. जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा बचा लिया गया, लेकिन एक युवक तेज बहाव के चलते यमुना में डूब गया. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है और तलाश की जा रही है.
इसे भी पढे़ं - चंदौली: नाव पलटने से गंगा में डूबे लोग, देवदूत बनकर पहुंचे रामप्रवेश और चिथरु