मथुराः जिला कारागार में कैदियों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. मंगलवार की सुबह जिला कारागार के 31 कैदियों सहित 393 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. जिले मे अब तक कुल 210 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
जिला कारागार में कैदी हुए संक्रमित
जिला कारागार में हर रोज कैदियों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों 80 से ज्यादा कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं एक बार फिर जांच रिपोर्ट में मंगलवार की सुबह 31 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. फिलहाल कैदियों को जेल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया गया है. वर्तमान में जिला कारागार में 1600 से ज्यादा कैदी बंद हैं.
पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की रिपोर्ट
जिले में पिछले 24 घंटे में 393 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिले में अब तक कुल 210 मौतें कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं. मथुरा में कुल पॉजिटिव मरीज 17,860 हैं, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीज 14,527 हैं और एक्टिव केस 3,123 है.
इसे भी पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव के मुताबिक मंगलवार की सुबह जिला कारागार में बंद 31 कैदी सहित 393 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसमें एक पीएफआई का सदस्य भी पॉजिटिव बताया जा रहा है. फिलहाल कैदियों को उपचार के लिए जेल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. अस्पताल में इलाज करा रहे संक्रमित 5 मरीजों की मौत भी हुई है.