मथुरा: जनपद में शनिवार की देर रात एक पुलिसकर्मी सहित 31 लोगों की रिपोर्ट लैब से कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 626 हो चुकी है. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद भी जनपद में मिनी लॉकडाउन सख्ती से लागू नहीं किया गया. सड़कों पर बेवजह घूमते लोगों की वजह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. शनिवार की देर रात 31 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसमे शहर के डींग गेट चौकी में तैनात पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित हैं.
![कोरोना के नए मामले](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:36:28:1595210788_up-mat-01-police-personnal-corona-positive-vis-vyte-7203496_20072020073108_2007f_00043_466.jpg)
वृंदावन L1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया कि शनिवार की रात 31 मरीजों की रिपोर्ट लैब से पॉजिटिव मिली है. सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिसकर्मी और एक स्वास्थ्य कर्मचारी सहित 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में अब कोरोना के 192 एक्टिव केस हैं. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.