मथुरा: छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुगर मिल के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दरअसल, 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान भूसे से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
दरअसल, बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत साहर गांव के रहने वाले 21 वर्षीय केशव, 19 वर्षीय मोहन सिंह और 20 वर्षीय लोकमणि छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदौली गांव के नजदीक एक कपड़े की फैक्ट्री में कार्य करते थे. रोजाना की तरह वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम करने जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही वे छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुगर मिल के पास पहुंचे तो भूसे से भरे अनियंत्रित ट्रैक्टर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें 2 युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें - मथुराः ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 4 की मौत, 3 घायल