ETV Bharat / state

मथुरा: एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना संक्रमित, जिले में मचा हड़कंप - covid-19 update in mathura

यूपी के मथुरा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 100 नए मरीज मिले. जिसमें से 18 मरीज एक ही परिवार के हैं.

mathura news
मथुरा में कोरोना का कहर जारी
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 6:49 PM IST

मथुरा: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को जिले में कोरोना से संक्रमित 100 मरीज मिले. इनमें 18 मरीज एक ही परिवार के हैं. एक ही परिवार में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, जनपद के चौमुंहा ब्लॉक के रहने वाले एक व्यक्ति की अचानक से तबीयत खराब हुई थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार की सैंपलिंग की. जिसमें परिवार के 18 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए.

नोडल अधिकारी डॉ भूदेव सिंह ने बताया कि चौमुंहा ब्लॉक में एक ही परिवार के 18 लोग संक्रमित निकले हैं. 20 तारीख को इस परिवार की सैंपलिंग कराई गई थी, क्योंकि उनके परिवार से पिछले बुधवार को एक व्यक्ति सस्पेक्टेड निकला था, उसकी तबीयत बहुत खराब थी. लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद सस्पेक्टेड की कैटेगरी में रखते हुए उनके पूरे परिवार की सैंपलिंग कराई गई थी. जिसमें परिवार के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. सभी को आइसोलेट करा दिया गया है .

जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जनपद मथुरा में थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद में हर रोज बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या पर किसी तरह से नियंत्रण किया जाए .लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी भारी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मथुरा जनपद में अब 18 सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें से 49 लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.

मथुरा: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को जिले में कोरोना से संक्रमित 100 मरीज मिले. इनमें 18 मरीज एक ही परिवार के हैं. एक ही परिवार में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, जनपद के चौमुंहा ब्लॉक के रहने वाले एक व्यक्ति की अचानक से तबीयत खराब हुई थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार की सैंपलिंग की. जिसमें परिवार के 18 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए.

नोडल अधिकारी डॉ भूदेव सिंह ने बताया कि चौमुंहा ब्लॉक में एक ही परिवार के 18 लोग संक्रमित निकले हैं. 20 तारीख को इस परिवार की सैंपलिंग कराई गई थी, क्योंकि उनके परिवार से पिछले बुधवार को एक व्यक्ति सस्पेक्टेड निकला था, उसकी तबीयत बहुत खराब थी. लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद सस्पेक्टेड की कैटेगरी में रखते हुए उनके पूरे परिवार की सैंपलिंग कराई गई थी. जिसमें परिवार के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. सभी को आइसोलेट करा दिया गया है .

जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जनपद मथुरा में थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद में हर रोज बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या पर किसी तरह से नियंत्रण किया जाए .लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी भारी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मथुरा जनपद में अब 18 सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें से 49 लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.