मथुरा: जनपद के मांट क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में एक स्कूल की छत भरभरा के गिर गई. छत के मलबे में कक्षा 3 में पढ़ रहे 18 बच्चे दब गए. छत गिरते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में 12 से अधिक घायल बच्चों को स्कूल कर्मचारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि सीलन के कारण छत काफी कमजोर हो चुकी थी. इसके चलते गुरुवार को कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के ऊपर छत भरभरा कर गिर पड़ी.
प्राथमिक विद्यालय की छत गिरी क्या है पूरा मामलादरअसल जनपद मथुरा के मांट क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में(Roof collapsed in primary school Begumpur) गुरुवार को अचानक से कक्षा तीन में पढ़ रहे मासूम बच्चों के ऊपर छत भरभरा कर गिर पड़ी. इस घटना में कक्षा में पढ़ रहे 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. जैसे ही स्कूल कर्मचारी और शिक्षकों ने घटना को देखा तो आनन-फानन में बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, स्कूल शिक्षकों के अनुसार सीलन के कारण छत काफी कमजोर हो चुकी थी. इसके चलते छत का कुछ भाग कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के ऊपर गिर गया. यह भी पढे़ं:फिरोजाबाद में मकान की छत गिरने से तीन साल के मासूम की मौत, 8 घायल
यह भी पढे़ं:मुजफ्फरनगर में घर की छत गिरने से दो बच्चों की मौत, पांच की हालत गंभीर