मथुरा: रविवार को छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव तरौली स्थित स्वामी बाबा गोशाला में लगभग 12 गोवंशों की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया. अचानक गोवंश मौत पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने आनन-फानन में पशु चिकित्सकों को भेजकर मृत गोवंशों के पोस्टमार्टम और अन्य बीमार गोवंशों के उपचार की व्यवस्था की.
एक तरफ प्रदेश सरकार गोवंश संरक्षण के लिए लाखों दावे कर रही है. वहीं दूसरी ओर गोशालाओं में गायों के लिए चारे की व्यवस्था तक नहीं है, जिसके चलते पिछले 1 सप्ताह में छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरौली गांव स्थित स्वामी बाबा गोशाला में लगभग 30 गोवंशों की मौत हो चुकी है.
रविवार को भी स्वामी बाबा गोशाला में लगभग 12 गोवंश काल के गाल में समा गए. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. प्रशासन ने आनन-फानन में पशु चिकित्सकों की टीम को गोशाला भेजा और गंभीर गोवंशों का उपचार कराया. वहीं मृतक गोवंशों का पोस्टमार्टम कराया गया.
ये भी पढ़ें- मथुरा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बोल, गांधी जी बीजेपी को सतबुद्धि दें
कुछ चिकित्सकों की इस मामले में लापरवाही पाई गई है. उनपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घटना के बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही कहना उचित होगा कि आखिर गोवंशों की मौत किस कारण से हुई है.
-नितिन गौड़, उप जिलाधिकारी