ETV Bharat / state

स्कूल जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था छात्र, सामने से आ गयी मौत

मथुरा में दसवीं के एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी. छात्र बलदेव सिंह गाड़ी का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया.

मथुरा में सड़क हादसा
मथुरा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 5:02 PM IST

मथुरा : जनपद मथुरा के हाईवे थाना इलाके के अंतर्गत नवादा चौराहे के नजदीक सैनिक रेस्टोरेंट के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. स्कूल जाने के लिए 10वीं का छात्र बलदेव सिंह गाड़ी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने छात्र बलदेव सिंह को रौंद दिया. हादसे में बलदेव सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

छात्र बलदेव सिंह हाईवे थाना इलाके के बालाजीपुरम कॉलोनी का रहने वाला था. हर दिन की तरह वह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला. सड़क किनारे खड़ा होकर बलदेव गाड़ी का इंतजार करने लगा. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बलदेव को रौंद दिया. हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी के साथ फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें - कोहरे का कहरः एक साथ 6 गाड़ियों में हुई टक्कर, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गयी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी और उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

मथुरा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. सरकार और प्रशासन अक्सर यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन करते हैं लेकिन उसका असर सड़कों पर कम ही नजर आता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : जनपद मथुरा के हाईवे थाना इलाके के अंतर्गत नवादा चौराहे के नजदीक सैनिक रेस्टोरेंट के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. स्कूल जाने के लिए 10वीं का छात्र बलदेव सिंह गाड़ी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने छात्र बलदेव सिंह को रौंद दिया. हादसे में बलदेव सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

छात्र बलदेव सिंह हाईवे थाना इलाके के बालाजीपुरम कॉलोनी का रहने वाला था. हर दिन की तरह वह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला. सड़क किनारे खड़ा होकर बलदेव गाड़ी का इंतजार करने लगा. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बलदेव को रौंद दिया. हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी के साथ फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें - कोहरे का कहरः एक साथ 6 गाड़ियों में हुई टक्कर, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गयी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी और उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

मथुरा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. सरकार और प्रशासन अक्सर यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन करते हैं लेकिन उसका असर सड़कों पर कम ही नजर आता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.