मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब दस वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई. स्थानीयों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को खुले तार पड़े होने की सूचना दी गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. शुक्रवार की सुबह दस वर्षीय सचिन ने घर से दुकान जाते समय बिजली का तार छू लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित विकास नगर कॉलोनी में रोड किनारे बिजली का तार खुले पड़े होने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. शुक्रवार की सुबह दस वर्षीय सचिन घर से दुकान सामान लेने के लिए जा रहा था, तभी उसने बिजली का तार छू लिया. इससे करंट लगने से सचिन की मौके पर मौत हो गई.
स्थानीय निवासी रघुवीर ने बताया कि बिजली का तार छूने से दस वर्षीय किशोर सचिन की मौके पर मौत हो गई. स्थानीयों द्वारा काफी प्रयास कराए गए, लेकिन सफल नहीं हो सके. बिजली का तार खुले होने की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन अधिकारी की लापरवाही के चलते किशोर की आज मौत हो गई.