मथुरा: जनपद के नोहझील थाना क्षेत्र मोडलिया गांव में मंगलवार को पुलिस टीम पर पथराव के मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
नोहझील थाना क्षेत्र मोडलिया गांव में मंगलवार को पुलिस टीम पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 20 नाम दर्ज और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. हमले के 10 आरोपियों को पुलिस ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की चार टीमें दे रही दबिश
पुलिस टीम पर पथराव के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थी. दरअसल, मंगलवार दोपहर बाद गांव में आरएलडी प्रधान प्रत्याशी सोनू चौधरी ने वोटरों को रिझाने के लिए अपने खेत में दावत का आयोजन किया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भोजन करने के लिए पहुंचे थे.
पुलिस टीम पर किया था पथराव
गांव में आचार संहिता का उल्लंघन करने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तभी पुलिस ने दावत का विरोध किया तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. जिसमें नौहझील थानाध्यक्ष लोकेश भाटी सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया मंगलवार को पुलिस टीम पर हमले के 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढे़ं- प्रधान बनने के लिए प्रत्याशी बंटवा रहा था रसगुल्ला, मुकदमा दर्ज