ETV Bharat / state

मैनपुरी में कोचिंग के छात्रों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 5:48 PM IST

मैनपुरी के हरिदर्शन नगर (Haridarshan Nagar of Mainpuri) में हजारों की संख्या में छात्र कोचिंग पढ़ने आते हैं. छात्रों के गुट की वजह से वहां आए दिन लगातार मारपीट हो रही है. इस मारपीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

कोचिंग के छात्रों में मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में मैनपुरी क्षेत्राधिकारी ने बताया
कोचिंग के छात्रों में मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में मैनपुरी क्षेत्राधिकारी ने बताया
कोचिंग के छात्रों में मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में मैनपुरी क्षेत्राधिकारी ने बताया

मैनपुरीः जनपद के हरिदर्शन नगर (Haridarshan Nagar of Mainpuri) के भावत चौराहा, बंसीगौरा छपट्टी मोहल्ला, आजाद नगर, करहल चौराहा आवास विकास कॉलोनी के अलावा सैकड़ों जगह छात्रों की शिक्षा के लिए कोचिंग सेंटर खले हुए हैं. यहां सुबह से लेकर शाम तक छात्र-छात्राएं कोचिंग के लिए अपने-अपने घरों से आते हैं. आए दिन यहां छात्रों के गुटों में मारपीट होने के मामले सामने आते रहते हैं. अब एक मारपीट का वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि जनपद में आए दिन छात्रों के गुटों में जमकर मारपीट हो रही है. यह मारपीट कोचिंग के बाहर लगातार हो रही है. मारपीट के बाद छात्र गैंगवार में तब्दील हो जाते हैं. जिसके बाद दूसरे गुट का लड़का मिलते ही छात्र उनपर हमला कर देते हैं. छात्रों की इस मारपीट के बाद आसपास के लोगों में भी अफरा तफरी मच जाती है. इसके अलावा स्वयं के ही साथी छात्रों के बीच खौफ पैदा करने के लिए मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. जिसके बाद अन्य छात्रों के बीच भय उत्पन्न कर दिया जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद भी पुलिस ऐसे छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. यहां तक की शिकायत के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. छात्रों के बीच 10 दिनों में हुए इस मारपीट में 6 से अधिक वीडियो वायरल हुए हैं. इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


वहीं, जब वायरल वीडियो के संबंंध में गुरुवार को मैनपुरी क्षेत्राधिकारी (Mainpuri jurisdictional) संतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि हरिदर्शन नगर में हजारों छात्र कोचिंग सेंटरों में पढ़ते हैं. उनमें से कुछ लड़के ओवर स्पीड गाड़ी चलाते हैं. लड़कियों पर कमेंट करते हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को वहां एक मीटिंग कर पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली है. इस तरह की घटना को रोकने के लिए वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- MBBS छात्र आत्महत्या मामला पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार, प्रिंसिपल लंबी छुट्टी पर

कोचिंग के छात्रों में मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में मैनपुरी क्षेत्राधिकारी ने बताया

मैनपुरीः जनपद के हरिदर्शन नगर (Haridarshan Nagar of Mainpuri) के भावत चौराहा, बंसीगौरा छपट्टी मोहल्ला, आजाद नगर, करहल चौराहा आवास विकास कॉलोनी के अलावा सैकड़ों जगह छात्रों की शिक्षा के लिए कोचिंग सेंटर खले हुए हैं. यहां सुबह से लेकर शाम तक छात्र-छात्राएं कोचिंग के लिए अपने-अपने घरों से आते हैं. आए दिन यहां छात्रों के गुटों में मारपीट होने के मामले सामने आते रहते हैं. अब एक मारपीट का वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि जनपद में आए दिन छात्रों के गुटों में जमकर मारपीट हो रही है. यह मारपीट कोचिंग के बाहर लगातार हो रही है. मारपीट के बाद छात्र गैंगवार में तब्दील हो जाते हैं. जिसके बाद दूसरे गुट का लड़का मिलते ही छात्र उनपर हमला कर देते हैं. छात्रों की इस मारपीट के बाद आसपास के लोगों में भी अफरा तफरी मच जाती है. इसके अलावा स्वयं के ही साथी छात्रों के बीच खौफ पैदा करने के लिए मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. जिसके बाद अन्य छात्रों के बीच भय उत्पन्न कर दिया जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद भी पुलिस ऐसे छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. यहां तक की शिकायत के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. छात्रों के बीच 10 दिनों में हुए इस मारपीट में 6 से अधिक वीडियो वायरल हुए हैं. इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


वहीं, जब वायरल वीडियो के संबंंध में गुरुवार को मैनपुरी क्षेत्राधिकारी (Mainpuri jurisdictional) संतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि हरिदर्शन नगर में हजारों छात्र कोचिंग सेंटरों में पढ़ते हैं. उनमें से कुछ लड़के ओवर स्पीड गाड़ी चलाते हैं. लड़कियों पर कमेंट करते हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को वहां एक मीटिंग कर पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली है. इस तरह की घटना को रोकने के लिए वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- MBBS छात्र आत्महत्या मामला पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार, प्रिंसिपल लंबी छुट्टी पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.