मैनपुरीः जिले के बेवर क्षेत्र में सकत गांव के रास्ते खडंजा बिछाने का विरोध करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया. दोनों पक्षों के बीच चले ईंट-पत्थर में वे जख्मी हो गये. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी उपचार के दौरान ही मौत हो गयी.
रास्ते के विवाद में हुई मारपीट, शिक्षक की मौत
दरअसल, थाना बेवर के सकत गांव में रिटायर्ड शिक्षक किशनपाल के घर से होकर रास्ता जाता है. उस रास्ते पर खडंजा बिछाया जा रहा था. जिसका शिक्षक ने विरोध किया. जिसपर दोनों पक्षों के बीच खूब ईंट-पत्थर बरसाये गये. जिसमें शिक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले कोटा डीलर कृष्ण मुरारी दबंग हैं. शिक्षक के विरोध को नाक की लड़ाई लेकर मारपीट पर उतारू हो गये. जिसके बाद मारपीट में शिक्षक की मौत हो गयी. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है.