ETV Bharat / state

मैनपुरी : पीट-पीटकर अधेड़ शख्स की हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार - मैनपुरी पुलिस

यूपी के मैनपुरी जिले में 14 अगस्त की रात को मामूली विवाद में पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या करके अभियुक्त फरार हो गए. आज जब अपराधी वकील से मिलने के फिराक में थे, तभी पुलिस ने उनहें धर दबोचा.

पीट पीटकर अधेड़ शख्स की हत्या.
घटना थाना घिरोर क्षेत्र के मनी गांव की है.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 2:48 PM IST

मैनपुरी: घटना थाना घिरोर क्षेत्र के मनी गांव की है. जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त की रात को अरविंद अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था. तभी पड़ोसी बसंत ने उसकी पत्नी की चारपाई पर टॉर्च की रोशनी मारी. अरविंद के विरोध पर बसंत ने टॉर्च की रोशनी में कुत्ता ढूंढे जाने की बात कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. विवाद बढ़ा तो आरोपी ने अपने सहयोगी बुला लिए. उसके बाद अरविंद को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

वारदात के बाद से ही आरोपी फरार थे. वहीं आज दोनों आरोपी वकील से मिलने जाने की फिराक में सवारी का इंतजार कर रहे थे. तभी दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या करने की बात कबूल की. साथ ही दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई बांस की लाठी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. उसके बाद सभी सबूतों के साथ दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

मैनपुरी: घटना थाना घिरोर क्षेत्र के मनी गांव की है. जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त की रात को अरविंद अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था. तभी पड़ोसी बसंत ने उसकी पत्नी की चारपाई पर टॉर्च की रोशनी मारी. अरविंद के विरोध पर बसंत ने टॉर्च की रोशनी में कुत्ता ढूंढे जाने की बात कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. विवाद बढ़ा तो आरोपी ने अपने सहयोगी बुला लिए. उसके बाद अरविंद को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

वारदात के बाद से ही आरोपी फरार थे. वहीं आज दोनों आरोपी वकील से मिलने जाने की फिराक में सवारी का इंतजार कर रहे थे. तभी दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या करने की बात कबूल की. साथ ही दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई बांस की लाठी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. उसके बाद सभी सबूतों के साथ दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.