ETV Bharat / state

मैनपुरी: तीन सगी बहनें घर से लापता, नहीं लगा अभी कोई सुराग

मैनपुरी में तीन सगी बहनें घर से अचानक मंगलवार रात को लापता हो गईं. तीनों बहनों के गायब होने से घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
तीन सगी बहनें घर से हुईं लापता
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 2:36 PM IST

मैनपुरी: तीन सगी बहनें घर से अचानक मंगलवार रात को लापता हो गईं. बेटियों के लापता होने की जानकारी के बाद परिजन परेशान हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तीनों का सुराग नहीं लगा है. घटना थाना दन्नाहार के ग्राम महाटोली की है.

थाना दन्नाहार क्षेत्र निवासी एक शख्स की तीन बेटियां रात को घर के बरामदे में सोई हुई थीं. सुबह तड़के जब परिजन जागे तो घर के दरवाजे खुले हुए थे. तीनों लड़कियां घर से गायब थीं. तीनों की उम्र 17 वर्ष, 12 वर्ष और 10 वर्ष है. तीनों बहनों के गायब होने के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार भी मौके पर जांच करने पहुंचे.

पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित जानकारी देते हुए

इसे भी पढ़े-रिटायर आरपीएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

हालांकि घर में मिली एक कॉपी में लिखा हुआ था कि वे पढ़ाई की वजह से जा रही हैं. यूपी में रहकर ही पढ़ाई करेंगी. कुछ दिनों बाद वह अपनी मां को भी साथ ले जाएंगी. बच्चियों के गायब होने के बाद माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना का मुख्य कारण माता-पिता के बीच चल रहा घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़कियों की दिल्ली में मिलने की जानकारी आज ही हुई है. पुलिस की टीम लड़कियों की बरामदगी के लिए रवाना की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मैनपुरी: तीन सगी बहनें घर से अचानक मंगलवार रात को लापता हो गईं. बेटियों के लापता होने की जानकारी के बाद परिजन परेशान हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तीनों का सुराग नहीं लगा है. घटना थाना दन्नाहार के ग्राम महाटोली की है.

थाना दन्नाहार क्षेत्र निवासी एक शख्स की तीन बेटियां रात को घर के बरामदे में सोई हुई थीं. सुबह तड़के जब परिजन जागे तो घर के दरवाजे खुले हुए थे. तीनों लड़कियां घर से गायब थीं. तीनों की उम्र 17 वर्ष, 12 वर्ष और 10 वर्ष है. तीनों बहनों के गायब होने के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार भी मौके पर जांच करने पहुंचे.

पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित जानकारी देते हुए

इसे भी पढ़े-रिटायर आरपीएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

हालांकि घर में मिली एक कॉपी में लिखा हुआ था कि वे पढ़ाई की वजह से जा रही हैं. यूपी में रहकर ही पढ़ाई करेंगी. कुछ दिनों बाद वह अपनी मां को भी साथ ले जाएंगी. बच्चियों के गायब होने के बाद माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना का मुख्य कारण माता-पिता के बीच चल रहा घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़कियों की दिल्ली में मिलने की जानकारी आज ही हुई है. पुलिस की टीम लड़कियों की बरामदगी के लिए रवाना की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.