मैनपुरी: वर्ष 2017 में पेट्रोल पंप बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या कर दी गई थी. पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र का आरोप है कि हत्या का अरोपी अब उसकी हत्या की फिराक में खुलेआम घूम रहा है. पुलिस ने अपराधी पर 25,000 का इनाम भी घोषित किया है.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला मैनपुरी कोतवाली के करहल रोड निवासी पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष मदन चौहान का है.
- 2017 में पेट्रोल पंप पर मदन चौहान हत्या कर दी गई थी.
- अपराधी गुड्डू चौहान निवासी सिंगार नगर जो कि जनपद इटावा की जेल में निरुद्ध था.
- जेल से ही अपराधी ने शामली और मुजफ्फरनगर के शूटरों से मदन चौहान की गोली मारकर हत्या करवा दी थी.
- हत्या के बाद कुख्यात अपराधी को बहराइच जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.
- अपराधी लगभग पांच माह से जमानत पर बाहर खुलेआम घूम रहा है.
- आरोप है कि अपराधी पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे की हत्या के फिराक में है.
अपराधी गुड्डू चौहान पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इस पर 25,000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया है. साथ ही हिस्ट्री शीटर व गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान जिंदा या मुर्दा यह पकड़ा जाता है तो जांच के बाद यह रकम पकड़ने वाले या मारने वाले को दी जाएगी. तीन टीमें उसको पकड़ने के लिए लगा दी गई हैं. जल्द ही यह कुख्यात अपराधी को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा.
- अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक