ETV Bharat / state

मैनपुरी: मिट्टी की ढाय में दबने से किशोरी की मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मिट्टी की ढाय में दबने से एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं उसके साथ की 4 अन्य किशोरियों को हल्की चोट आई है. चारों किशोरियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है.

मिट्टी का ढाय में दबने से किशोरी की मौत
मिट्टी का ढाय में दबने से किशोरी की मौत
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 12:14 PM IST

मैनपुरी: जिले के कस्बा ओछा में घर की पुताई करने के लिए 5 किशोरियां मिट्टी की ढाय खोद रही थीं, तभी अचानक मिट्टी की ढाय बैठ गई. 5 किशोरियां ढाय में दब गईं. चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तत्परता से मिट्टी की ढाय में दबी हुई पांचों किशोरियों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओछा लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल 4 किशोरियों को मामूली चोट के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. पुलिस ने मृत किशोरी को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

पढ़ें पूरा मामला
ताजा मामला यूपी के मैनपुरी जनपद का है, जहां पर कस्बा ओछा के मोहल्ला टंकी निवासी मुकेश की बेटी आरजू घर की लिपाई के लिए पीली मिट्टी लेने गयी थी. वह अपने ही मोहल्ले की सहेलियां नेहा, करिश्मा, पायल और शिल्पी के साथ कस्बा के श्रृंगी ऋषि आश्रम के समीप स्थित खड्डा में गई थी. इसी जगह पर काफी समय से पीली मिट्टी निकाली जा रही थी. आरजू खड्डा में अंदर घुसकर खुरपी से मिट्टी खोद रही थी तभी अचानक ढाय गिर पड़ी, जिससे आरजू मिट्टी में दब गई.

किशोरियों के चीखने पर आस-पास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और आरजू को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं अन्य किशोरियां नेहा, करिश्मा, पायल, शिल्पी मामूली रूप से चोटिल हो गईं, जिन्हें ओछा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. सूचना पर ओछा पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया गया.

मैनपुरी: जिले के कस्बा ओछा में घर की पुताई करने के लिए 5 किशोरियां मिट्टी की ढाय खोद रही थीं, तभी अचानक मिट्टी की ढाय बैठ गई. 5 किशोरियां ढाय में दब गईं. चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तत्परता से मिट्टी की ढाय में दबी हुई पांचों किशोरियों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओछा लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल 4 किशोरियों को मामूली चोट के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. पुलिस ने मृत किशोरी को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

पढ़ें पूरा मामला
ताजा मामला यूपी के मैनपुरी जनपद का है, जहां पर कस्बा ओछा के मोहल्ला टंकी निवासी मुकेश की बेटी आरजू घर की लिपाई के लिए पीली मिट्टी लेने गयी थी. वह अपने ही मोहल्ले की सहेलियां नेहा, करिश्मा, पायल और शिल्पी के साथ कस्बा के श्रृंगी ऋषि आश्रम के समीप स्थित खड्डा में गई थी. इसी जगह पर काफी समय से पीली मिट्टी निकाली जा रही थी. आरजू खड्डा में अंदर घुसकर खुरपी से मिट्टी खोद रही थी तभी अचानक ढाय गिर पड़ी, जिससे आरजू मिट्टी में दब गई.

किशोरियों के चीखने पर आस-पास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और आरजू को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं अन्य किशोरियां नेहा, करिश्मा, पायल, शिल्पी मामूली रूप से चोटिल हो गईं, जिन्हें ओछा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. सूचना पर ओछा पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.